Ballia News : इंजीनियर से 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार
Youth arrested for demanding extortion of Rs 3 lakh from Engineer




Ballia News : पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से वीडियो काल पर रंगदारी मांगने के मामले में बलिया पहुंची एसटीएफ वाराणसी और महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी खास निवासी बृजेश चौहान को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। बृजेश पर पनवेल सिटी मुंबई में ₹300000 रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी का मुकदमा पीडब्ल्यूडी इंजीनियर प्रशांत दलवी ने दर्ज कराया था।
बताया जा रहा है कि मुंबई पनवेल चौक से 20 किलोमीटर दूर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर प्रशांत दलवी के यहां बृजेश चौहान काम करता था। आरोप है कि कुछ समय पहले बृजेश ने अपने मालिक को वीडियो काल कर तमंचा दिखाते हुए तीन लाख की रंगदारी मांगी, न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर प्रशांत दलवी के प्रार्थना पत्र पर पनवेल सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी विवेचना के दौरान रविवार को पनवेल थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश अर्जुन पवार, हेड कांस्टेबल संदेश मात्रे व मिथुन भोसले के साथ वाराणसी एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments