बलिया में मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत
Road Accident in Ballia




Ballia News : राजधानी मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवस्थली स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि उसके चाचा घायल हो गये। इस हादसे के बाद परिवार सदमे में है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
गड़वार कस्बा निवासी संतोष गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र शिवम गुप्ता शुक्रवार को अपने चाचा भरत गुप्ता के साथ रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां से चाचा-भतीजा घर लौट रहे थे। दोनों अभी देवस्थली स्कूल के पास पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक में एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवम और भरत गुप्ता सड़क पर दूर जा गिरे।
हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें आनन-फानन में सीएचसी रसड़ा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भरत गुप्ता का इलाज चल रहा है। चार भाई-बहनों में तीसरा शिवम काफी मिलनसार था, जिससे गांव में हर कोई उसे पसंद करता था। उसकी मौत से कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments