प्रतिभा की चमक : डॉ. भारतेन्दु पाठक ने बढ़ाया बलिया का मान, केन्द्रीय विश्वविद्यालय में बनें प्रोफेसर
Dr. Bharatendu Pathak increased the prestige of Ballia




Ballia News : बुलंद हो हौंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है... ऐसा ही कर दिखाया है ग्रामीण परिवेश में जन्मे डॉ भारतेन्दु कुमार पाठक ने। डॉ पाठक का चयन केन्द्रीय विश्वविद्यालय नागालैंड के हिन्दी विभाग में प्रोफेसर के पद पर हुआ है। डॉ पाठक की उपलब्धि पर उनके गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।उनके दरवाजे पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
विकास खण्ड मुरली छपरा की ग्राम पंचायत हृदयपुर के निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक, रामनाथ पाठक इंटर कालेज मुरारपट्टी के पुत्र डॉ भारतेन्दु कुमार पाठक शुरू से ही मेधावी रहे है। इनकी शिक्षा बलिया व वाराणसी से हुई है। इन्होंने बीए, पीजी कॉलेज दुबे छपरा एवं बीएड, दूजा देवी महाविद्यालय सहतवार तथा एमए व जेआरएफ/एसआरएफ यूजीसी नेट (पीएचडी) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से उत्तीर्ण की है।
डॉ. भारतेन्दु का चयन केन्द्रीय विश्वविद्यालय नागालैंड के हिन्दी विभाग में प्रोफेसर के पद पर हुआ है। डॉ भारतेन्दु, इससे पहले कश्मीर विश्वविद्यालय श्रीनगर में सन् 2013 से अब तक स्थायी रुप से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनके निर्देशन में अनेक शोधार्थी पीएचडी की उपाधि पा चुके हैं। इसके अलावा ये झारखंड शासन में प्रवक्ता के पद पर भी सेवाएं दे चुके है। डॉ पाठक हिन्दी भाषा व साहित्य के प्रचार-प्रसार में सतत् प्रयासरत रहते है। अहिन्दी भाषी कश्मीर जैसे प्रदेश में हिन्दी की ज्योति जलाने के साथ ही बलिया और वाराणसी के साहित्यकारों से पूरे भारत को परिचित कराते रहे है।
डॉ भारतेन्दु के अनुज व हृदयपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोनू पाठक ने बताया कि भारतेन्दु कुमार पाठक काफी मेहनती और लगनशील है। उनके चयनित होने पर आज हृदयपुर गांव सहित पूरे बलिया जिले का नाम रोशन हुआ है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय शैक्षिक, सामाजिक और साहित्य जगत व विकास खण्ड मुरली छपरा के प्रधान संगठन से जुड़े लोगों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर उनके आवास पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
इस अवसर पर आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ओझवलिया के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी, डॉ क्षेमेन्द्र भारद्वाज, डॉ केके रंजन, कन्हैया पाठक, डॉ सुदर्शन प्रसाद, ब्रह्मनंद तिवारी, अविनाश कन्नौजिया, मोनू यादव, अशोक कुमार, सत्येन्द्र चौबे सहित दर्जनों लोग बधाई देने के लिए मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments