पहले प्रेमिका, फिर पत्नी को मारी गोली ; सामने आई ये वजह




Bihar News : बिहार के खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के अमौसी गांव में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और प्रेमिका को एक साथ गोली मार दी। गोली लगने से पत्नी की ऑन द स्पॉट मौत हो गई, जबकि प्रेमिका घायल है। उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम का गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध था। हाल ही में उसका पति घर आया था। इससे महिला विक्रम से मिलने से कतराने लगी थी। इस बात से विक्रम काफी नाराज था। उधर, विक्रम की पत्नी नीतू कुमारी को भी अपने पति के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
बताया जा रहा है कि विक्रम ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी, फिर पत्नी नीतू कुमारी (30) को भी गोली मार दी। नीतू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है।

Related Posts
Post Comments

Comments