IDBI BANK ने बलिया के इस प्राथमिक विद्यालय को बनाया स्मार्ट, दिलेरी देख चहका बचपन




Ballia News : नगर शिक्षा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय मिड्ढी में अध्ययनरत बच्चों की बेहतरी के लिए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की बलिया शाखा ने अपनी सोच को मूर्त रूप दिया। बैंक ने विद्यालय को न सिर्फ 20 बेबी डेस्क, बल्कि एक स्मार्ट टीवी, दो पुस्तकालय सेल्फ के साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए एक आरओ प्यूरीफायर (केंट) प्रदान किया। बैंक की इस अनूठी पहल से बच्चे अत्यंत उत्साहित दिखे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक वजैर अहमद ने आईडीबीआई बैंक बलिया के शाखा प्रबंधक रिंकू बंजारा, दुर्गेश सिंह तथा आजमगढ़ आईडीबीआई के शाखा प्रबंधक गुलशन अली को इस नेक कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं, शैलेंद्र सिंह ने सभी बच्चों को पेन, पेंसिल, रबर, कॉपी इत्यादि शैक्षणिक सामाग्री प्रदान करने पर बैंक कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के एआरपी डॉक्टर शशि भूषण मिश्र तथा डॉ भवतोष कुमार पांडे उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments