बलिया डीएम की बड़ी पहल, ददरी मेला को मिल सकता हैं राजकीय दर्जा

बलिया डीएम की बड़ी पहल, ददरी मेला को मिल सकता हैं राजकीय दर्जा

Ballia News : ददरी मेला, जनपद बलिया में आयोजित होने वाला पौराणिक एवं धार्मिक महत्व का मेला है। इसका नामकरण महर्षि भृगु जी ने अपने प्रिय शिष्य, महर्षि दर्दर मुनि के नाम पर किया था। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान व गंगा आरती में प्रतिभाग करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। महीने भर चलने वाले बलिया के ददरी मेले में आस-पास के क्षेत्र एवं देश के कोने-कोने से लाखों लोग आते हैं। मेले का मीना बाजार, क्षेत्र में व्यापार को द्रुतगति प्रदान करता है। 
 
ददरी मेले में लगभग 30 करोड़ रूपये का व्यापार मीना बाजार के माध्यम से होता है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भारतेंदु मंच पर किया जाता है, जिसके माध्यम से देश-प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते है। इस मंच पर कुमार विश्वास, राहत इंदौरी, अनुराधा पौडवाल, लोक गायिका मैथिली ठाकुर आदि अपनी कला को प्रदर्शित कर चुके है। 
 
कार्तिक पूर्णिमा के दिन से मुख्य मेला आरम्भ होता है, जिसे ‘मीना बाजार’ के नाम से जाना जाता है। मीना बाजार का नाम मुगल बादशाह अकबर द्वारा रखा गया था। मीना बाजार का संचालन भी 20 दिनों तक होता है। इस प्रसिद्ध मीना बाजार के मेले में ओपी शर्मा व पीसी सरकार जैसे प्रसिद्ध जादूगरों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया है। ददरी मेले में गंगा आरती का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा की रात पवित्र स्नान से ठीक पहले किया जाता है।
 
मान्यताओं के अनुसार सभी प्रकार के यज्ञ अश्वमेध, विष्णु, रुद्र, लक्ष्मी आदि के करने एवं उनमें दान देने से जो पुण्य प्राप्त होते है, वह सारे पुण्य दर्दर क्षेत्र के स्पर्श मात्र से प्राप्त हो जाता है। ददरी मेला में घुड़सवारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसे चेतक प्रतियोगिता के नाम से जाना जाता है। इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा किया जाता है। ददरी मेला के भारतेन्दु मंच पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जो मेले का सबसे लोकप्रिय आयोजन है। इस प्रतियोगिता में विजेता को बलिया केसरी सम्मान से नवाजा जाता है।
 
ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर संत समागम का आयोजन किया जाता है। संत समागम में भारत के विभिन्न भागों से संत आते है और घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पूरे महीने कल्पवास करते है। ददरी मेले में कव्वाली, मुशायरा, लोकगीत, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, खेल-कूद प्रतियोगिता, चिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 
 
ददरी मेले के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व को देखते हुए इस अमूर्त विरासत के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। ददरी मेला को राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त होने से न केवल इस सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा, बल्कि मेले में जन सुविधाओं का भी विस्तार हो सकेगा। इसके साथ ही बलिया की इस अमूर्त विरासत की ख्याति देश व प्रदेश स्तर पर बढ़ जाएगी। 
 
जनपद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ददरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने 19 अक्टूबर 2024 को अपनी संस्तुति सहित आख्या प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को संबोधित एवं उसकी प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को प्रेषित किया है। यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय त्रिभुवन ने दी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पिकअप की टक्कर से महिला की मौत बलिया में पिकअप की टक्कर से महिला की मौत
Ballia News : बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर स्थित लोहा टोला (डेरा मोड़) के सामने पिकअप की टक्कर से...
बलिया में डबल मर्डर केस : विरोध में बंद रहा बाजार, उठी एनकाउंटर की मांग
सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
बलिया में पति का पत्नी पर कातिलाना हमला, सामने आ रही ये वजह
बलिया : अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण से जुड़ी बड़ी खबर, बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये यह निर्देश
बलिया : शिक्षकों को पुरस्कार देगी सरकार, यहां जानें पूरा डिटेल्स और करें आवेदन
बलिया : सेवानिवृत्त कार्यालय कर्मी को विदाई देते वक्त भींगा  बीएसए समेत सबकी आंखों का कोर