मां बनी काल : नदी में डुबोकर तीन बच्चों की हत्या, चौथे ने भागकर बचाई जान

मां बनी काल : नदी में डुबोकर तीन बच्चों की हत्या, चौथे ने भागकर बचाई जान

UP News : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति की मौत के बाद एक महिला अपने तीन बच्चों को नदी डुबोकर मार दी। आठ वर्षीय बड़े बेटे ने किसी तरह भागकर जान बचाई। उसके बयान दर्ज कर पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृत बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।   

दिल दहलाने वाली यह वारदात फफूंद कोतवाली क्षेत्र के सेंगर नदी केशमपुर घाट की है। एसपी चारू निगम के मुताबिक, प्रियंका गुरुवार सुबह अपने चारो बच्चों सोनू, आदित्य (6), माधव (4) और डेढ़ साल के मंगल को लेकर ऑटो से निकली। घर से निकलते समय ताई गीता को फोन कर बताया कि बच्चों को लेकर मरने जा रही हूं। इसके बाद फोन काट दिया। 

मासूम बेटे ने बताई कहानी 
8 वर्षीय बच्चे सोनू ने पुलिस को बताया, मां का नाम प्रियंका है। वह बसरेहर गांव में रहती है। डेढ़ साल पहले करंट की चपेट में आने से पिता अवनीश की मौत हो गई है। इसके बाद मां ने चचेरे देवर आशीष के साथ रह रही थी। कुछ समय से दोनों में झगड़ा चल रहा है।

सोनू ने पुलिस को बताया कि हम लोगों को लेकर मां नदी किनारे आई। यहां तीन भाइयों को कुछ खिलाया और फिर नदी में धकेल दिया। नदी में गिरते ही पहले आदित्य फिर माधव और उसके बाद मंगल को डुबो दिया। मां मेरी तरफ दौड़ी तो मैं पानी से बाहर निकलकर भाग गया। 

यह भी पढ़े बलिया में एक निरीक्षक और दो उप निरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र, स्वाट टीम प्रभारी बनें कौशल कुमार पाठक

एसपी चारू निगम ने बताया कि नदी के पास कुछ लोगों को आते देख महिला बेटे सोनू को छोड़कर भाग गई। मृत बच्चों के मुंह से झाग आ रहा था। गोताखोरों ने डेढ़ साल के मासूम का शव नदी से बरामद किया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है, लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। बच्चों के नाना समेत परिजन पहुंच गए हैं। महिला ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया, अब तक स्पष्ट नहीं है। परिवार के अन्य लोगों से भी भी पूछताछ की जा रही है। तीनों बच्चों के शव मर्चुरी भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़े बलिया : सुबह 5 बजे फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है, फिर 6:30 बजे मिली ऐसी सूचना

 

यह भी पढ़े बलिया : रसोईया की असमय मौत से मर्माहत प्राशिसं ने बढ़ाया मदद का हाथ

Post Comments

Comments

Latest News

Road Accident में सब इंस्‍पेक्‍टर की मौत Road Accident में सब इंस्‍पेक्‍टर की मौत
UP News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर सड़क हादसे में विंढमगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर...
बलिया : नाबालिग बेटी के साथ बाप ने किया घिनौना काम, मां की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
बलिया : गाली देते हुए प्रधानाध्यापक के कक्ष में घुसा लठैत युवक, दी जान से मारने की धमकी ; वीडियो वायरल
बलिया : ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, आंखों के सामने उजड़ गई इस परिवार की दुनिया
बलिया में शिक्षकों ने कुछ यूं मनाई पुरानी पेंशन मिलने की खुशी
30 जून 2024 : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
एक्शन में बलिया एसपी, पैदल हुए चार थाना प्रभारी