तय मुहूर्त पर वीडियो कॉल बना सगाई का माध्यम

तय मुहूर्त पर वीडियो कॉल बना सगाई का माध्यम


जोधपुर। लॉकडाउन के इन हालातों में लोगों के टेक्नोलॉजी खूब मददगार बन रही है। ऐसे ही टेक्नोलॉजी का अनूठा इस्तेमाल जोधपुर और दिल्ली के दो परिवारों ने किया और अपने बच्चों की सगाई ही ऑनलाइन कर दी। यही नहीं लड़की के पिता ने ना केवल होने वाले दामाद को ऑनलाइन नारियल दिया, वहीं देवताओं के लिए दिए जाने वाले लिफाफे भी ऑनलाइन ही सौंपे और सगाई की तमाम रस्में पूरी कीं।

दरअसल, जालोरी गेट स्थित मेहता मेडिकल के मालिक रातानाडा एयरफोर्स क्षेत्र निवासी संजय मेहता और श्वेता मेहता की बेटी डॉ. साक्षी मेहता की सगाई मूलत: जोधपुर हाल दिल्ली निवासी प्रमोद भंडारी और सीमा भंडारी के पुत्र आईआईटीयन रौनक भंडारी के साथ तय हुई थी। रौनक इन दिनों बेंगलुरु में जॉब कर रहे हैं। सगाई का मुहूर्त सोमवार 6 अप्रैल का निकला। तब हालात सामान्य थे। मेहता परिवार सगाई की तैयारियां कर रहा था कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन हो गया।

ऐसे में मेहता और भंडारी परिवार का एक साथ किसी जगह मिलना संभव नहीं था। दोनों परिवार भी चाहते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का दिल से पालन करें वहीं वे चाहते थे कि तय मुहूर्त पर ही सगाई भी हो जाए। ऐसे में तय किया गया कि क्यों न साक्षी और रौनक की सगाई ऑनलाइन ही कर दी जाए। तय मुहूर्त पर सोमवार सुबह 8 बजे बैंगलुरू से रौनक वाटसन एप पर ऑनलाइन आए और ग्रुप वीडियो कॉलेज के जरिए दिल्ली से उनके पैरेंट्स और जोधपुर से साक्षी व मेहता परिवार जुड़ गया। संजय मेहता ने विधि-विधान से रौनक को नारियल और देवताओं के लिफाफे भी ऑनलाइन ही दिए और सगाई की सभी रस्में पूरी की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ने भंडारी परिवार मूलरूप से जोधपुर के ही रहने वाले हैं। फिलहाल प्रमोद भंडारी दिल्ली में टाटा समूह में इंजीनियर हैं और वहीं रहते हैं जबकि, रौनक आईआईटी करने के बाद बैंगलुरू में ही जॉब कर रहे हैं। ऑनलाइन सगाई का आइडिया साक्षी के भाई नमन ने दिया। दोनों परिवारों ने इस पर चर्चा की और ऑनलाइन सगाई करना तय किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए
यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए