चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट ने महिला यात्री से की छेड़छाड़, बलिया से जुड़ा हैं मामला
Ballia News : चलती ट्रेन में एक युवती के साथ कोच अटेंडेंट द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कोच अटेंडेंट को छपरा जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, छपरा जीआरपी ने मुकदमे को बलिया जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार बिहार की मोतीहारी जिले की रहने वाली युवती 22 अक्टूबर को वाराणसी से मुजफ्फरपुर जाने के लिए 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में सवार हुई। वह ट्रेन में सो रही थी। आरोप है कि ट्रेन बलिया स्टेशन से खुली, तभी कोच अटेंडेंट उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर वह भाग गया। ट्रेन की सुरक्षा में तैनात रेल पुलिस के जवान पहुंचे तो युवती ने लिखित शिकायत की। छपरा (बिहार) जीआरपी ने युवती की तहरीर पर आरोपी कोच अटेंडेंट दरभंगा (बिहार) के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव को पकड़ लिया। इस सम्बंध में जीआरपी थानाध्यक्ष बलिया विवेकानंद ने बताया कि मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments