स्कूल के कमरे में छात्रा से दुष्कर्म : प्रधानाध्यापिका सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार ; बीईओ पर भी एक्शन

स्कूल के कमरे में छात्रा से दुष्कर्म : प्रधानाध्यापिका सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार ; बीईओ पर भी एक्शन


गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के एक स्कूल के कमरे में वाहन चालक द्वारा एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मानला सामने पर बीएसए ने जहां प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है, वहीं खंड शिक्षा अधिकारी को जिला मुख्यालय से सम्बद्घ करने के लिए अनुमोदन किया है। उधर, पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी बीईओ का चालक बताया जा रहा है। 

एक गांव की कक्षा सात की छात्रा शुक्रवार को स्कूल में पढ़ने गई थी। छुट्टी के बाद वह घर जा रही थी, तभी विद्यालय के पास ही एक निजी वाहन चालक ने उसे उसे अपने झांसे में ले लिया। आरोप है कि मोबाइल तथा पैसा देने के नाम पर छात्रा को बहला-फुसलाकर स्कूल के एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन शनिवार को दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

उधर, जिला बेसिक अधिकारी हेमंत राव ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्या को निलंबित कर शिक्षा क्षेत्र बिरनो के एक स्कूल से संबंद्ध कर दिया है। यही नहीं, बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी डा. कल्पना को मरदह शिक्षा क्षेत्र से जनपद मुख्यालय संबद्ध करने के लिए जिलाधिकारी को अनुमोदन पत्र भेजा है। इससे इतर खंड शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के सभी कार्मिकों की लापरवाही की जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए
यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए