बलिया : बाढ़ का पानी बना काल, डूबने से युवक की मौत
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांद दियर के यादव नगर प्लाट निवासी बाढ़ पीड़ित विनोद यादव (35) की सरयू नदी के बाढ़ के पानी मे डूबने से शनिवार की देर रात उस समय मौत हो गई, जब रेलवे लाइन के किनारे मवेशियों को लेकर अपने पिता को नाव नहीं उपलब्ध होने के कारण बाढ़ के पानी में पैदल चलकर खाना पहुंचाने जा रहा था। मृतक का शव रविवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर बाढ़ के पानी में उतराया मिला। मौके पर पहुंची चांद दियर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से विनोद के शव को पानी से निकलवा कर पंचनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि खरीफ की फसल बाढ़ में बरबाद हो जाने के कारण पशु चारा पर संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार की तरफ से चारा की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अपने मवेशियों को लेकर रेलवे लाइन के किनारे शरण लिए हुए है। दिन में मवेशियों को टहला कर चराते है। रात में गांव के निकट रेलवे लाइन के निकट बांधकर वही रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ में डूबे होने के बावजूद ग्रामीण अपने छतों पर रह रहे हैं। घर से खाना लेकर पानी में पैदल विनोद यादव रेलवे लाइन के किनारे जा रहा था, तभी गांव के उत्तर दिशा में गहरे पानी में डूब गया। चौकी इंचार्ज चाँद दियर सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा जा रहा है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments