बलिया : संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक कार्यक्रम की तैयारी को तहसील स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न
बलिया : अगामी अक्टूबर माह में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक कार्यक्रम के लिए तहसील स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पन्न की गई। इसमें उप जिलाधिकारी ने पिछले अभियान की समीक्षा करते हुए अगामी अभियान की कार्ययोजना बनाने एवं धरातल पर कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के लिए सभी विभाग को निर्देश दिया।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश का अन्तिम समय चल रहा है। इस समय संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अपने क्षेत्र में व्यापक साफ सफाई तथा जनजागरुकता बढ़ाने के लिए सभी सहयोगी विभागों को निर्देश दिए गए। बैठक में नवानगर और पंदह से खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सिकन्दरपुर, बीपीएम, बीसीपीएम, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments