बलिया में मीरा सिटी गोल्ड सेंटर से दो लाख का गहना चोरी
बैरिया, बलिया : बैरिया तीनमुहानी के बगल में स्थित सब्जी मंडी के निकट मीरा सिटी गोल्ड सेंटर (आभूषण की दुकान) का पटरा काट कर अज्ञात चोरों ने आभूषण, नगदी समेत दो लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के लिए दुकानदार पहुंचे तो दुकान का पटरा उखड़ा देख उनके होश उड़ गए। दुकानदार के रोने-चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। चोर दुकान का पटरा काट कर लालमारी में रखा दो लाख रूपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण व नगदी गायब था। घटना की सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
राजू सोनी निवासी रानीगंज की सोने चांदी की दुकान मीरा सिटी गोल्ड के नाम से बैरिया सब्जी मंडी के निकट गुमटीनुमा अवस्थित है, जिस पर चोरों की नजर पड़ गई थी। गुरुवार की रात चोरों ने लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी का आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। राजू सोनी ने बताया कि घटना की तहरीर बैरिया थाने में दी गई है। वहीं, प्रभारी कोतवाल सुशील कुमार दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांचोपरान्त उचित कार्रवाई होगी।
वहीं दूसरी तरफ इससे पूर्व डाक बंगला रोड में एक ही रात में दो आभूषण की दुकानों से लगभग 60 लाख रुपए के आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था। रानीगंज में भी एक सर्राफ की दुकान में चोरों ने नकब लगाकर लाखों रुपए मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिए थे। किसी भी चोरी की घटना में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। इस तरह की आए दिन हो रही घटनाओं से सर्राफ व्यवसाइयों में भय व्याप्त है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments