Ballia News : इंस्टाग्राम दोस्त की धमकी, मुझसे शादी कर या मर जा... मुकदमा दर्ज
बलिया : सोशल साइट्स के जरिये हुई दोस्ती के परिणाम से आहत युवती ने एक युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक न सिर्फ शादी के लिए दबाव बना रहा है, बल्कि अश्लील फोटो-वीडियो वॉयरल करने की धमकी भी दे रहा है। कह रहा है कि उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मनियर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस को दिए तहरीर में युवती ने बताया है कि इंस्टाग्राम पर फतेहपुर जनपद के दरियामऊ निवासी आकाश वर्मा से उसकी जान-पहचान हुई। धीरे-धीरे मोबाइल से बात-चीत होने लगी। एक साल बाद वह मुझसे मिलने आ गया। वह मरने की बात कहने लगा, लिहाजा मजबुरी में उससे मिलने के लिए जाना पड़ा। उसके साथ मेरी कुछ प्राइवेट तस्वीर व वीडियो है, जिसका वह दुरुपयोग कर रहा है। बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहा है।
मना करने पर वह कुछ परिचितों के इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो व वीडियो अपलोड कर दे रहा है। वह जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। बोल रहा है कि या तो मुझसे शादी कर या मर जा। युवती का कहना है कि महिला हेल्प लाइन पर शिकायत करने के बाद भी आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी लॉक नहीं हो सकी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments