बलिया : कांटे की टक्कर में सहकारी समिति के सभापति बनें ईश्वर दयाल सिंह
On
बलिया : सहकारी समिति हुसेनाबाद के चुनाव में सभापति ईश्वर दयाल सिंह व उपसभापति उमादेवी चुनी गयी। गहमागहमी के बीच शुक्रवार की देर शाम गांव के पंचायत भवन पर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हुए चुनाव में एक-एक मत से सभापति व उपसभापति ने चुनाव जीता।
सभापति के चुनाव में ईश्वर दयाल सिंह को पांच मत तथा प्रतिद्वंद्वी अमित मिश्रा को चार मत मिला। उधर उपसभापति के चुनाव में उमादेवी को पांच मत तथा प्रतिद्वंद्वी योगेन्द्र मिश्र को चार मत मिला। चुनाव में हुसेनाबाद न्याय पंचायत के पांच गांवों हुसेनाबाद, सिंगही, विषौली, दूबेछाप, छपिया गांव के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधान संजीत यादव, आशुतोष सिंह गुड्डू, नेहा सिंह, आशा देवी, गुलाब राम, अखिलेश वर्मा आदि थे।
Related Posts
Post Comments
Latest News
23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ
21 Dec 2024 17:01:27
बलिया : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का 23 दिसम्बर को होने वाला द्विवार्षिक अधिवेशन जिले के कर्मचारियों के लिए महाकुम्भ...
Comments