पंचायत भवन को लेकर बलिया डीएम ने 46 प्रधान और सचिवों को दिये यह निर्देश
On




Ballia News : भूमि की अनुपलब्धता की वजह से पंचायत भवन से असंतृप्त 46 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बैठक की। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों और सचिवों से कहा कि ग्रामवासियों से वार्ता कर इच्छुक ग्रामवासी से आपसी सहमति से भूमि क्रय कर पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया जाय।
कुछ ग्राम प्रधानों ने पंचायत भवन के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार को समस्याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए, ताकि पंचायत भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज तथा जिला पंचायतराज अधिकारी श्री श्रवण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं संबंधित ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहें।

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Mar 2025 06:52:28
Ballia News : होलिकोत्सव, होली व ईद को भयमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर पुलिस...
Comments