बलिया : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, महिला-पुरुष समेत 19 घायल
नगरा, बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के खारी विश्वनाथपुर गांव में चल रहा रास्ता व नाली का विवाद शुक्रवार की रात मारपीट में तब्दील हो गया। शुक्रवार की रात बात-बात में गाली गलौज के बाद दो पक्षों में लाठी डंडे के साथ ईंट-पत्थर खूब चले। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष से 19 लोगों घायल है, जिनमें 18 घायलों को पीएचसी नगरा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
थाना क्षेत्र के खारी विश्वनाथ पुर में रास्ता व नाली को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के ओमप्रकाश पांडेय (50) पुत्र रामप्रताप, विकास (22) व गौतम (14) पुत्रगण ओमप्रकाश पांडेय, श्रीराम (65) पुत्र महेश, बब्लू (50) व मोहन (55) पुत्रगण रामयश, आदित्य (16) पुत्र बब्लू, सुरेश (51) पुत्र रामनाथ, लालजी पुत्र राजेन्द्र पांडेय तथा दूसरे पक्ष के राजनारायण (50) पुत्र हरिद्वार, राजेश (60) पुत्र विन्दू (55) पत्नी राजेश, सिन्धु देवी (55) पत्नी राज नारायण, नीरज (14) पुत्र सत्यनारायण, राजकमल (17), बिंदु देवी (55), नेहा कुमारी (25), सुशील (17), कृष्णा कुमार (17) तथा सोहन (25) घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंछाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में एक पक्ष के ओमप्रकाश पांडेय ने दूसरे पक्ष पर लामबंद होकर लाठी, डंडे, बल्लम, फरसा, टांगी आदि से लैस होकर हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'
Comments