खुला राज, 29 साल बाद प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
UP News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने में बर्खाख्त प्राथमिक विद्यालय शेखापुर के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने 29 वर्षों तक विभाग को धोखा दिया है। इनके खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम ने ललिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
बीएसए शुभम शुक्ल ने बताया कि शिवपुरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेखापुर में तैनात शिक्षक विजय कुमार मिश्र के विरुद्ध शिकायत मिलने पर जांच कराई गई थी। जांच में अभिलेखों के फर्जी होने की पुष्टि हुई थी। विजय कुमार को 24 जुलाई, 2023 को बर्खास्त कर दिया गया था। विजय कुमार मिश्र ने 10 जनवरी 1996 को बतौर सहायक अध्यापक तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र से नौकरी शुरू की थी। बीईओ सियाराम को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
बीईओ ने 21 नवंबर, 2024 को विजय कुमार मिश्र (निवासी विगहिया, मजरा कैमी थाना मोतीनगर जनपद गोंडा) के विरुद्ध ललिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसपी विकास कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में गठित सीओ ललिया ज्योतिश्री व प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह की टीम ने शिक्षक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिक्षक को न्यायालय भेजा गया है।
Comments