बलिया में तहसीलदार और लेखपाल पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरा मामला
बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा में गलत आख्या लगाने के आरोप पर तहसीलदार व लेखपाल के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, एससी/एसटी व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है। वहीं, पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है।
तहसील क्षेत्र के सुखपुरा गांव निवासी शेषनाथ राम ने आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष उनके पड़ोसी दिलीप गुप्ता के परिवार से विवाद हुआ था। विपक्षियों ने घर में घुसकर मारपीट किया था। मारपीट का मुकदमा सुखपुरा थाने में दर्ज हुआ था। मुकदमे में विवेचक के मांग पर मैंने अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया था। बावजूद इसके विवेचक ने तहसीलदार बांसडीह को मेरा जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भेजा था।
इसकी आख्या में तहसीलदार द्वारा आरोपियों को बचाने के उद्देश्य से मुझे पिछड़ी जाति का बताया गया है। मैंने जब जांच किया तो पता चला कि गांव के लेखपाल ओमजी गुप्ता मेरे मुकदमे के आरोपियों के रिश्तेदार हैं। उन्होंने ही तहसीलदार के साथ साजिश कर गलत रिपोर्ट लगायी गयी है। मैंने शिकायत जब लेखपाल के किया तो मेरे साथ काफी अभद्रता व मारपीट की गयी। अन्य कई लोगों ने भी मारपीट किया।
मामले में आरोप लगाया है कि लोकसेवक होते हुए भी इन्होंने जानबूझकर गलत सूचना व अन्य तरह से आरोपियो को बचाने का प्रयास किया, जो गंभीर अपराध है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार व लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। तहसीलदार निखिल शुक्ला ने कहा कि मुकदमा व आदेश दोनों एकपक्षीय, गलत व विधि विरुद्ध है। मामले में विजिलेंस कोर्ट व उच्च न्यायालय में अपील की गयी है। मामले में पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया की अनदेखी की गयी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments