बलिया में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, खंड शिक्षा अधिकारी ने बंद कराया अमान्य स्कूल
हल्दी, बलिया : बिना मान्यता के संचालित अवैध स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग सख्त हैं। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने अवैध रूप से संचालित एक स्कूल को बंद कराया। वहीं, अमान्य स्कूल संचालकों से स्वयं ही स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि बगैर मान्यता स्कूल का संचालन होता मिला तो आरटीई एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।
शिक्षा की गुणवत्ता बनाएं रखने के लिए मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के गंगापुर स्थित एसएम ग्लोबल स्कूल में अनियमितता पाए जाने पर बंद कराया।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एसएम ग्लोबल स्कूल गंगापुर का संचालन बगैर मान्यता किया जा रहा था। कहा कि अमान्य विद्यालय हर हाल में बंद होंगे। इसका चिंहांकन कर नोटिस भी दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई को लेकर अवैध स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आतीश कुमार उपाध्याय
Comments