भागलपुर पुल से बलिया के युवक ने लगाई सरयू नदी में छलांग, Video वायरल

भागलपुर पुल से बलिया के युवक ने लगाई सरयू नदी में छलांग, Video वायरल

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल से एक युवक ने सरयू नदी में छ्लांग लगा दी। आस-पास मौजूद लोग चाहकर भी उसे बचा नहीं सकें। हां, इतना जरूर था कि कुछ लोगों ने नदी में डूबते युवक का वीडियो जरूर बना लिया। घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया, पर युवक का कुछ पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ भी तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता देर तक नहीं मिल सकी थी।

अविनाश पांडेय उर्फ छोटू (21) पुत्र धीरेंद्र प्रताप (निवासी : लौहर, सिकन्दरपुर) का रहने वाला था। वह पुलिस में भर्ती होने के लिए रोज सुबह दौड़ लगाता था। परिजनों की माने तो अविनाश ने झारखंड पुलिस भर्ती में फिजिकल भी निकाल लिया था। परिजनों के अनुसार छोटू मंगलवार की सुबह घर से निकला और लगभग 6 बजे उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल पर पहुंचकर अपने चचेरे भाई संतोष पांडेय उर्फ गांगुली के मोबाइल पर भागलपुर पुल पर सुबह के समय टहलने वाले एक युवक के मोबाइल से फोन किया। लेकिन फोन व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई।

फिर संतोष ने उसी नम्बर पर काल किया तो युवक ने फोन उठाया और बोला छोटू पांडेय आप से बात करना चाहते हैं। फिर संतोष ने बात कराने के लिए कहा तो युवक बात कराने के लिए पीछे मुड़ा तो उसके होश उड़ गए। देखा कि छोटू ने नदी में छलांग लगा दिया है। यह देख आस-पास मौजूद लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उसका पानी में डूबते हुए वीडियो भी बना लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े बलिया में कांग्रेसियों ने फूंका गृहमंत्री का पुतला, पुलिस ने लिया एक्शन

यह सब फोन पर संतोष सुन रहा था, मानों उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। फिर परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। परिजनों ने काफी खोजबीन किया गया, लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चला। सूचना के बाद एनडीआरएफ सहित उभांव और मईल थाने की पुलिस भी सरयू नदी के दोनों तरफ काफी तलाश करती रही। लेकिन बुधवार की दोपहर तक युवक का कहीं भी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़े बलिया में पिता-पुत्र ने किया बड़ा गेम... मुकदमा दर्ज

Post Comments

Comments

Latest News

23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ  23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ 
बलिया : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का 23 दिसम्बर को होने वाला द्विवार्षिक अधिवेशन जिले के कर्मचारियों के लिए महाकुम्भ...
ये है RTO विभाग का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा... सच जानकर चौक जायेंगे आप
गाजीपुर को मिली कुंभ स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल
बीबी संग रंगरेलिया मनाते पकड़ा तो तड़पा-तड़पाकर मार डाला
बलिया को मिली एक और कुंभ स्पेशल : विश्वामित्री जंक्शन तक करायेगी यात्रा, देखें समय सारिणी
21 December Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगी कोई खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : पढ़कर घर लौट रहा था छात्र, रास्ते से झपट ले गई मौत