बलिया : स्कूल जा रही छात्रा को रास्ते से भगाकर दुष्कर्म, एक गिरफ्तार ; दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ बलिया पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में गड़वार थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला 21 सितम्बर का है। एक नाबालिक छात्रा सुबह लगभग 9 बजे स्कूल में पढने के लिए जा रही थी। रास्ते में राजकुमार चौहान पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान (निवासी बंगला थाना गड़वार) अपने दोस्त अश्वनी चौहान (निवासी निहालपुर थाना गड़वार) के साथ मौजूद था और छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। वादी की तहरीर के आधार पर गड़वार पुलिस ने धारा 137(2), 352, 351 (3), 64 (च) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दिया।
गड़वार पुलिस टीम के उप निरीक्षक गंगाप्रसाद, कां. जयसिंह यादव ने मुखबीर की सूचना पर नामजद अभियुक्त राजकुमार चौहान पुत्र हरिन्द्र चौहान को हनुमान मंदिर तिराहा मोड़ गड़वार से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान न्यायालय भेजा गया। वहीं, मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त अश्वनी चौहान की तलाश जारी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments