Ballia News : भाई का व्हाट्सएप स्टेटस देख घबरा गई बहन, घर में मचा कोहराम
बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला हरपुर पुरानी बस्ती में शनिवार की रात एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस सम्बंध में नगर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।
हरपुर पुरानी बस्ती निवासी अनीश मिश्र उर्फ डमडम (38) भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया। परिजनों ने समझा कि वह सो गया है। इसी बीच बाहर रहने वाली बहन ने रात करीब 12 बजे डमडम का वाट्सऐप स्टेटस देखा तो उस पर ‘मेरी मौत बस एक इत्तेफाक है’ लिखा था। इससे घबरायी बहन ने फोन कर परिजनों को तत्काल इसकी जानकारी दी। इसके बाद पत्नी रीना कमरे में पहुंची, जहां पर अनीश का शव फंदे से लटक रहा था।
उसके शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य तथा आसपास के लोग पहुंच गये। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। लोगों का कहना है कि मृतक कुछ माह पहले कैंसर से पीड़ित हो गया था। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीमारी का इलाज कराया गया था। रोग काफी हद तक ठीक हो चुका था। हालांकि डमडम इसे लेकर काफी अवसाद में था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के दो बच्चे पांच साल का बेटा शांतनू तथा सात साल की बेटी सृष्टि है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments