ट्रैवलर से टकराई कार : पुत्र और पुत्री के साथ हेड कांस्टेबल पिता की मौत, मचा कोहराम




Unnao News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह बस और कार के बीच हुई टक्कर में हेड कॉन्स्टेबल और उनके बेटे-बेटी की मौत हो गई। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के बांगरमऊ में माइलस्टोन 231 के पास हुआ, जहां महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस और कार में भीषण टक्कर हो गई। वहीं, ट्रैवलर सवार 25 यात्री घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में फंसे घायलों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां हेड कॉन्स्टेबल और पांच साल के बेटे तथा एक साल की बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां का इलाज चल रहा है। हादसा मंगलवार सुबह 6 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन - 231 के पास हुआ। कार सवार हेड कॉन्स्टेबल अपने परिवार के साथ लखनऊ जा रहे थे।
कन्नौज अरवल निवासी हेड कॉन्स्टेबल राघवेन्द्र सिंह सचिवालय में तैनात थे। कार से पत्नी नंदनी, बेटे श्रेष्ठ और बेटी बेबी के साथ लखनऊ जा रहे थे। सुबह 6 बजे बांगरमऊ में माइलस्टोन - 231 के पास कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करके दूसरी लेन पर आ रही ट्रैवलर टेंपो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए।
ट्रैवलर में सवार 7 लोग घायल हो गए। ड्राइवर केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया। काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में कार सवार राघवेन्द्र सिंह समेत उनका पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने राघवेन्द्र सिंह, बेटे श्रेष्ठ और बेटी बेबी को मृत घोषित कर दिया। बांगरमऊ पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। गंभीर रूप से घायल पत्नी नंदनी का अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना पर राघवेंद्र सिंह के पिता हॉस्पिटल पहुंचे। बेटे, पोते और पोती का शव देखकर फफक कर रो पड़े।
ट्रैवलर सवार सभी लोग प्रयागराम महाकुंभ, काशी और अयोध्या दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे। ट्रैवलर पलटने पर उसमें सवार सभी श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। मामले में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह ट्रैवलर और सेंट्रो कार में भिड़ंत हो गई। कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी, जो डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन से आ रहे ट्रैवलर से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रैवलर पलट गया और उसके यात्री घायल हो गए। वहीं, सेंट्रो सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान राघवेंद्र के रूप में हुई है, जो सचिवालय में दीवान पद पर कार्यरत थे।

Post Comments

Comments