Ballia News : मां को मिला कभी न भूलने वाला गम
बलिया : जीवित्पुत्रिका के दिन ही एक मां का पुत्र उसके आंखों से ओझल हो गया। मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी गनेशपुर गांव निवासी मुन्ना राजभर का पुत्र मनीष (12) जीवित्पुत्रिका के दिन दोस्तों, मां एवं गांव की महिलाओं के साथ सरजू स्नान करने के लिए सरजू नदी के तट पर पतार घाट गया हुआ था। वहां स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों को मनीष नहीं दिखा तो खोजना शुरू किया।
पानी में डूबे मिले मनीष को किसी तरह बाहर निकालकर दोस्तों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, जहां डॉक्टर के अनुपस्थित रहने के कारण वहां उपस्थित फार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद माता बिंदु देवी, भाई सोनू राजभर, बहन अंजू एवं संजू का रो रो कर बुरा हाल है। मनीष अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments