Ballia News : जीवित्पुत्रिका व्रत की तैयारी में जुटी मां से मासूम बेटे को झपट ले गई मौत, रो पड़ा हर दिल
बांसडीह, बलिया : जीवित्पुत्रिका व्रत से पहले विधाता ने एक मां से उसके मासूम बेटे को उससे छीन लिया। घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा गांव की है, जहां सोमवार को दीवार के मलबे में दबकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। मासूम बच्चे की मौत से हर कोई आहत दिखा।
मंगलपुरा गांव निवासी अरविंद पासवान का चार वर्षीय पुत्र अयांश अपने घर से निकल पर पड़ोस के अजय सिंह की दीवार के पास खेल रहा था। इसी बीच, दीवार तिनके की तरह बिखर कर अयांश के ऊपर गिर पड़ी, जिसके मलवे में वह दब गया। दीवार गिरने की तेज आवाज से आस पास के लोग घरों से निकले और किसी तरह अयांश को दीवार के मलबे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
विजय कुमार गुप्ता
Comments