Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Ballia News : पिछले एक पखवारे से अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को लेकर चल रहा उठा पटक रविवार को समाप्त हो गया। एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार और नायब तहसीलदार सीपी यादव ने दोनों पक्षों दो घंटे को सुनने के बाद अन्नपूर्णा भवन को बनने देने का निर्णय सुनाया। जनाकांक्षाओं के अनुरूप प्रशासनिक अधिकारियों के निर्णय पर ग्रामीणों ने भी सहमति व्यक्त की।
पंदह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य करीब 15 दिन पहले आरम्भ किया गया। निर्माणाधीन स्थल को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर की।ग्रामीणों की मांग पर पूर्व में चयनित भूमि पर कराए जा रहे निर्माण को उपजिलाधिकारी ने रोक लगाते हुए उसे चिह्नित करने का निर्देश जारी किया। इस दौरान एक पखवारे के अन्दर करीब आधा दर्जन से अधिक बार काम कराने और रोकने का निर्णय दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों में ऊहापोह की स्थिति थी।
वहीं बार बार निर्माण कराने और रोकने को लेकर गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई। रविवार को जब कार्य शुरू कराया गया तो एक बार फिर कुछ लोगों ने अवरोध उत्पन्न कराना शुरू दिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे दोनों अधिकारियों ने मौका मुआयना कर निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन को ग्राम सभा की जमीन पर बनना पाया और निर्माण जारी रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, डॉ अर्जुन यादव, सुरेश तुरहा, सतपाल भारती, संजय मास्टर, सोनू विमल, अजय, गणेश, पूर्व प्रधान हरेराम यादव, रामायण यादव, परशुराम यादव आदि मौजूद रहे।
Comments