बलिया की तीन खबरे : प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, खेत में खड़ी...




बलिया : बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शनिवार की सुबह करीब 9:45 बजे लखनऊ छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान संजीव प्रसाद (30) पुत्र दरोगा प्रसाद (निवासी घघरौली थाना बांसडीहरोड) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
खेत में खड़ी फसल को अराजकतत्वों ने किया बर्बाद
बैरिया थाना क्षेत्र के हनुमानगंज मौजा में लगभग दो बीघा खेत में खड़ी मक्के की फसल को अराजकतत्वों ने काटकर तहस-नहस कर दिया। पीड़ित किसान ने थाना में तहरीर दी है। हनुमानगंज गांव के राधेश्याम तिवारी व ददन वर्मा ने लगभग दो बीघा चइती मक्का बोया था। फसल अब तैयार होने की स्थिति में थी। उनके अनुसार गुरुवार की रात अज्ञात अराजकतत्वों ने दो बीघा में खड़ी फसल काटकर तहस-नहस कर दिया। राधेश्याम तिवारी ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बलिया में 26 जर्जर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का कायाकल्प
बलिया जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत, एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में, विभिन्न ब्लॉकों में स्थित 26 सबसे जर्जर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (AAM) को कायाकल्प और सुधार के लिए चुना गया। इस कायाकल्प कार्य में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) से सहयोग लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि इन सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए हमने एनक्यूएएस (NQAS) क्वालिटी सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया है। साथ ही किए गए कार्यों को दर्शाने के लिए एक फोटो बुक संलग्न की गई है, जिसमें पहले और बाद की तस्वीरें शामिल हैं, जो इन केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों को दर्शाती हैं। वर्तमान में इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। बुनियादी ढांचा सुविधाओं के सुधार के बाद, मरीजों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments