बलिया की दो खबरे : नगर पंचायत पर गैर इरादतन हत्या का केस, सम्पूर्ण समाधान दिवस पर...




बैरिया, बलिया : नगर पंचायत बैरिया अंतर्गत कुंवर टोली स्थित नगर पंचायत के गड्डे में डूब कर गुरुवार की रात कुंवर संदीप सिंह (32) पुत्र कामेश्वर कुंवर की मौत मामले में चचेरे भाई मनीष कुमार की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने नगर पंचायत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी कोतवाल सुशील कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर शुक्रवार को नगर पंचायत के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस पर आये चार मामले
उप जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल चार मामले आए, जिसमें निस्तारण सिर्फ एक का हुआ। बाकी मामलों को संबंधित विभाग को निस्तारण के लिए भेज दिया गया। उप जिलाधिकारी के अनुसार तीन मामले राजस्व से संबंधित थे और एक मामला पुलिस से संबंधित था। राजस्व से संबंधित एक मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सुदर्शन कुमार समस्त थानों के प्रभारी, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे। समाधान दिवस पर चार मामले आना आज तक के संपूर्ण समाधान दिवस के इतिहास में सबसे न्यूनतम है।
शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts
Post Comments

Comments