बलिया को लगा झटका... छपरा नहीं, अब गाजीपुर से चलेगी यह ट्रेन ; देखें नई समय सारिणी

बलिया को लगा झटका... छपरा नहीं, अब गाजीपुर से चलेगी यह ट्रेन ; देखें नई समय सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 तथा गाजीपुर सिटी से 09, 16, 23, 30 अगस्त, 2024 को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। पूर्व में रेलवे प्रशासन द्वारा 09061/09062 उधना-छपरा-उधना विशेष गाड़ी चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है।  


अब यह गाड़ी उधना-गाजीपुर सिटी के मध्य चलेगी फलस्वरूप 09061 उधना-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर सायन से 22.37 बजे, भरूच से 23.12 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 00.40 बजे, गोधरा से 01.55 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, नागदा से 05.52 बजे, कोटा से 09.40 बजे, सवाई माधोपुर से 11.07 बजे, गंगापुर सिटी से 12.22 बजे, बयाना से 14.52 बजे, आगरा फोर्ट से 17.00 बजे, टुण्डला से 17.32 बजे, इटावा से 18.22 बजे,  गोविन्दनगर से 21.05 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं0 से    01.40 बजे तथा बनारस से 03.55 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी से 06.30 बजे पहुँचेगी।


वापसी यात्रा में, 09062 गाजीपुर सिटी-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 09, 16, 23, 30 अगस्त, 2024 को गाजीपुर सिटी से 09.30 बजे प्रस्थान कर बनारस से 11.52 बजे, प्रयागराज जं. से 14.20 बजे, गोविन्दनगर से 18.35 बजे, इटावा से 21.42 बजे, टुण्डला से 22.37 बजे, आगरा फोर्ट से 23.20 बजे, दूसरे दिन बयाना से 01.22 बजे, गंगापुर सिटी से 02.55 बजे, सवाई माधोपुर से 04.07 बजे, कोटा से 05.30 बजे, नागदा से 09.55 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, गोधरा से 13.35 बजे, वडोदरा से 15.30 बजे, भरूच से 16.22 बजे तथा सायन से 16.57 बजे छूटकर उधना 18.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Post Comments

Comments

Latest News

FLN 0.3 : बलिया के इस ब्लाक में नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण में ट्रेंड हो रहे शिक्षकों से BEO ने इन विन्दुओं पर की चर्चा FLN 0.3 : बलिया के इस ब्लाक में नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण में ट्रेंड हो रहे शिक्षकों से BEO ने इन विन्दुओं पर की चर्चा
बलिया : ब्लाक संसाधन केन्द्र बेलहरी पर चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण दूसरे दिन सुचारू रूप से जारी रहा। नवीन पाठ्य...
प्रेमिका और उसके पति पर चढ़ा दिया डाला, रेलवे फाटक तोड़ 100 मीटर तक कार घसीटता रहा सिरफिरा आशिक
पत्नी के सामने फिल्मी अंदाज़ में प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
बलिया : गंगा के छाड़न में उतराया मिला बालक का शव
बलिया में असली का लेबल लगाकर बेची जा रही नकली सुप्रीम पानी की टंकी, ऐसे खुला राज ; दुकानदार पर मुकदमा
10 सितम्बर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
कक्षा पांच की छात्रा से अश्लील हरकत में शिक्षक गिरफ्तार ; बीएसए ने किया सस्पेंड