बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09013/09014 उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार तथा छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।
 
09013 उधना-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को उधना से 07.00 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.17 बजे, वडोदरा से 09.30 बजे, गोधरा से 11.32 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, औंड़िहार से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09014 छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 22.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.50 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, वाराणसी जं. से 03.40 बजे, मिर्जापुर से 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.05 बजे, मानिकपुर से 09.10 बजे, सतना से 10.20 बजे, कटनी मुड़वारा से 12.55 बजे, दमोह से 14.27 बजे, सागर से 15.42 बजे, बीना से 17.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 20.22 बजे, उज्जैन से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.40 बजे, गोधरा से 04.15 बजे, वडोदरा से 06.00 बजे, भरूच से 06.46 बजे, तथा सूरत से 07.50 बजे छूटकर उधना 08.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।  

Post Comments

Comments

Latest News

23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ  23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ 
बलिया : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का 23 दिसम्बर को होने वाला द्विवार्षिक अधिवेशन जिले के कर्मचारियों के लिए महाकुम्भ...
ये है RTO विभाग का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा... सच जानकर चौक जायेंगे आप
गाजीपुर को मिली कुंभ स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल
बीबी संग रंगरेलिया मनाते पकड़ा तो तड़पा-तड़पाकर मार डाला
बलिया को मिली एक और कुंभ स्पेशल : विश्वामित्री जंक्शन तक करायेगी यात्रा, देखें समय सारिणी
21 December Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगी कोई खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : पढ़कर घर लौट रहा था छात्र, रास्ते से झपट ले गई मौत