रेलवे के 101 अधिकारी-कर्मचारी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, पूर्वोत्तर रेलवे के इन कर्मयोगियों को मिला सम्मान
गोरखपुर : रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के चार अधिकारियों/कर्मचारियों सहित भारतीय रेल के कुल 101 समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय रेल में असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 प्रदान कर सम्मानित किया।
रेल मंत्री ने सभी क्षेत्रों में ओवरऑल उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे एवं मध्य रेलवे को संयुक्त रूप से गोविंद वल्लभ पंत शील्ड महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर तथा अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह को प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उन्होने संरक्षा शील्ड महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर तथा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा तथा रेल मदद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त यात्रियों के परिवादों के त्वरित निस्तारण हेतु महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर तथा अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह को रेल मदद शील्ड प्रदान किया।
अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक एस. एस. रहमान के विशेष प्रयासों से वाराणसी मण्डल ने रू. 13.82 करोड़ संड्री आय, विज्ञापन मद से रू. 1.52 करोड़ तथा कैटरिंग से रू. 5.5 करोड़ की आय दर्ज की। वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी, गोरखपुर बलराम ने कोचिंग डिपो, गोरखपुर में आर.डी.एस.ओ. आशोधनों को लागू कराकर व्हील शेलिंग में 30 प्रतिशत तथा स्प्रिंग ब्रेकेज में 40 प्रतिशत कमी की। आपने 570 वातानुकूलित कोचों में फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम लगाये जिससे लागत दो करोड़ कम हुयी।
ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर टेक्नीशियन-।।। के पद पर कार्यरत मिथुन कुमार ने अपने कार्यकाल में शत प्रतिशत फिल्ड गियर अनुरक्षित कर असाधारण समर्पण भावना से कार्य किया। हरदतपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पथ अनुरक्षक के पद पर कार्यरत प्रिन्स कुमार कन्नौजिया को विभागीय संरक्षा नियमों एवं प्रक्रिया की अच्छी जानकारी है। आप एक अनुशासित कर्मचारी होने के साथ ही मजबूत संरक्षा दृष्टिकोण रखते है।
रेल मदद पोर्टल से प्राप्त परिवादों के त्वरित निस्तारण हेतु रेल मदद शील्ड पूर्वोत्तर रेलवे को प्राप्त हुयी। परिवादों के गुणवत्ता युक्त निस्तारण पर परिवाद कर्ताओं ने उत्कृष्ट प्रतिक्रिया दी है। पूर्वोत्तर रेलवे पर अच्छे संरक्षा रिकार्ड एवं कार्यो को देखते हुये संरक्षा शील्ड प्रदान की गयी। पूर्वोत्तर रेलवे को सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन के लिए गोविंद वल्लभ पंत शील्ड प्रदान की गयी। पूर्वोत्तर रेलवे की इन उपलब्धियों से सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे परिवार गौरवान्वित हुआ है।
Comments