गले में फंदा, आंख में आंसू : मौत से पहले TCS मैनेजर ने बयां किया दर्द, पत्नी बोली- मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं

गले में फंदा, आंख में आंसू : मौत से पहले TCS मैनेजर ने बयां किया दर्द, पत्नी बोली- मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं

TCS Manager Manav Sharma Suicide : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के र‍िक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा अब दुनिया में नहीं हैं। पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर मानव ने 24 फरवरी की रात आत्महत्या कर ली। मानव ने परिवार को कभी न भूलने वाला गम दे गया है।इकलौते बेटे के मोबाइल फोन में आत्महत्या से पहले का वीडियो देखकर पिता नरेंद्र शर्मा, मां नीलम शर्मा व बहन आकांक्षा में चीख पुकार मची है। किसी तरह रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला।

डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा ने मरने से पहले 6.57 मिनट का वीडियो बनाया। गले में फंदा और आंख में आंसुओं के सैलाब के साथ मानव ने पत्नी से मिला वो दर्द बयां किया, जिसे वे शादी के बाद से झेलते आ रहे थे। मानव ने सबसे पहले द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन का जिक्र किया। सिस्टम से अपील करते हुए कहा, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। रोते हुए कहा कि कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है, नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको।

वीङियो में भावुक हुए मानव ने कहा कि 'मैं अपना बता देता हूं…सबका सेम है। इसके बाद पत्नी के चरित्र पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि 'मुझे जाने से दिक्कत नहीं है। मैं जाना चाहता हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं।' वे आगे कहते हैं कि 'पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। मुझे जाने दो। मैं कल्पना कर रहा हूं, कैसे मरते हैं। मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की। इसके बाद मानव ने अपनी कटी हुई कलाई दिखाई।

यह भी पढ़े Virat Kohli के एक रन पर आउट होने का लगा सदमा, प्रियांशी की हार्ट अटैक से मौत

वीडियो के अंत में मानव ने कहा कि 'चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है। तुम्हारा लॉ आर्डर… तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है। मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है। मानव के पिता का कहना है कि वह सिस्टम से सिर्फ न्याय चाहते हैं। रोते हुए बहन आकांक्षा ने कहा कि भाई को न्याय मिलना चाहिए, जिससे किसी अन्य युवक को इस तरह का कदम न उठाना पड़े।

यह भी पढ़े 12 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

 

पत्नी का वीडियो वायरल, बोलीं- मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं
उधर, मानव की पत्नी निकिता का भी बयान सामने आया है। निकिता का कहना है कि जो मानव ने कहा वो उनके पास्ट में रहा था, लेकिन शादी के बाद से कुछ नहीं है। साथ ही निकिता ने कहा कि मानव ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ससुर और ननद को दी थी। निकिता ने अपने बयान में कहा कि मेरे पति ने सुसाइड किया है। जिस दिन उन्होंने सुसाइड किया, उसी दिन मानव मुझे मेरे घर छोड़कर गए थे। मैंने वीडियो देखा है उनका। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मेरे कारण सुसाइड कर रहे हैं। लेकिन वो सभी चीजें मेरा पास्ट था और शादी से पहले थीं। शादी के बाद नहीं। ये सुनकर उन्होंने पीना शुरू किया, हल्ला मचाया और खुद को नुकसान पहुंचाया। दो-तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की। मैंने उन्हें तीन बार बचाया। फांसी का फंदा काटा। बचाकर उन्हें आगरा लेकर आई। मुझे खुशी-खुशी घर छोड़कर गए और उसी रात सुसाइड कर ली।

निकिता ने कहा कि मानव मुझे भी मारते थे। मुझे भी गुस्से में पीकर धक्का-मुक्की, हाथ काटना सारी हरकतें करते थे। मेरे साथ उन्होंने मारपीट करना शुरू किया। निकिता का कहना है कि उन्होंने मानव के बारे में मानव के माता-पिता को जानकारी दी थी। मानव के मम्मी-पापा को बताया था कि वो पीकर ये सब हरकत करता है और आपमें से किसी एक को यहां होना चाहिए। इस पर माता-पिता ने जवाब दिया कि ये तुम्हारे पति-पत्नी के बीच का मामला है। इसमें तीसरा कुछ नहीं कर सकता। वो आए और दो दिन रुककर चले गए।

निकिता का कहना है कि जिस दिन मानव ने फांसी लगाई उस दिन निकिता ने मानव की बहन को फोन पर आत्महत्या की कोशिश की जानकारी दी थी।  मैंने मानव की बहन को कॉल करके बताया कि वो फांसी पर है। मैंने फोटो देखी है। आप कुछ करो। उन्होंने बोला की सोजा, छोड़ दे वो कुछ नहीं करेगा। कहा कि पापा को कुछ मत बताया कर। पहले भी फोन करके कहा था पापा को कुछ भी होने पर मत बताया कर। मुझे कॉल किया कर। फिर मैंने पापा को मैसेज किया कि मानव फोन नहीं उठा रहे चेक करिए। मैंने चींख-चींखकर सभी को कहा वो कर लेंगे लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

निकिता ने कहा कि मानव की मौत के बाद मैं अस्पताल और उनके घर गई। उनकी डेड बॉडी जाने के बाद परिवार ने कहा कि अपने घर जाओ। उसके दूसरे दिन उन्होंने मुझे घर में आने नहीं दिया। बोला- यहां से जा, तूने मेरा बेटा खा लिया। जिस दिन मैं घर गई मुझे धक्के मारकर उसकी बहन ने भगाया।

Post Comments

Comments

Latest News

Virat Kohli के एक रन पर आउट होने का लगा सदमा, प्रियांशी की हार्ट अटैक से मौत Virat Kohli के एक रन पर आउट होने का लगा सदमा, प्रियांशी की हार्ट अटैक से मौत
देवरिया : ICC Champions Trophy (चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में भारत की शानदार जीत पर जब पूरा देश जश्न के...
JNCU BALLIA : कुलपति ने रिलीज किया युवा संसद का पोस्टर, प्रतिभागिता के लिए यहां करायें रजिस्ट्रेशन
अलर्टमोड में बलिया पुलिस, एसपी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग, दे रहे अमन का संदेश
बलिया डीएम का एक्शन, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
12 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
गर्लफ्रेंड की मौत के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, लिखा- 'मैं उसके बिना...'
Ballia News : अभी पत्नी के हाथों से उतरा नहीं था मेहंदी का रंग और उजड़ गया सुहाग