पूर्व सांसद अंजू बाला ने बुलडोजर पर चढ़कर किया डांस, VIDEO वायरल




सीतापुर : उत्तर प्रदेश की मिश्रिख लोकसभा सीट से पूर्व सांसद अंजू बाला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मल्लावां के सुनासी इलाके में बना यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में अंजू बाला JCB मशीन पर चढ़कर रील बनाती दिख रही हैं। अंजू बाला ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उत्तर प्रदेश में वैसे तो बुलडोजर का इस्तेमाल अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए हमेशा चर्चा में रहता है। कई बार लोग वायरल होने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए भी करते हैं। लेकिन इस बार बुलडोजर के ऊपर डांस करते हुए एक वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो में मिश्रिख की पूर्व सांसद डॉक्टर अंजू बाला बुलडोजर पर चढ़कर डांस करती हुई दिख रही हैं।
अंजू बाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1979 को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुआ था। इंस्टाग्राम पर उनके 32 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं। उनकी इस आईडी पर 2 हजार से ज्यादा पोस्ट भी किए गए हैं। इंस्टा पर अंजू बाला ने अपने कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं।
बता दें कि 2022 में बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। पार्टी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला (Anju Bala) के साथ एक अन्य नेता अखिलेश पाठक को संगठन से बाहर कर दिया था। इन दोनों नेताओं पर चुनाव में बीजेपी के विपरीत चलने का आरोप था।
अंजू बाला 2014 में बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़कर सांसद बनी थीं, लेकिन 2019 में उनका टिकट काट दिया गया था। 2020 में उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया था। वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में अंजू बाला के पति पूर्व विधायक सतीश वर्मा बीजेपी से बिलग्राम मल्लावां विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। इसके बाद वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे।

Related Posts
Post Comments

Comments