साल भर की मेहनत के परिणाम पाकर चहके द होराइजन स्कूल के बच्चे, प्रबंधक और प्रिंसिपल ने बढ़ाया उत्साह

साल भर की मेहनत के परिणाम पाकर चहके द होराइजन स्कूल के बच्चे, प्रबंधक और प्रिंसिपल ने बढ़ाया उत्साह

Ballia News : होराइजन स्कूल (The Horizon School) त्रिकालपुर, गड़वार में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्हें आगे भी ऐसी ही उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। कहा कि यह परिणाम विद्यालय की शैक्षिक उत्कृष्टता और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। प्रबंधक ने विद्यालय के अध्यापकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

 

IMG-20250323-WA0010

यह भी पढ़े बलिया में 34 एआरजी और 08 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित, जानें इसका लाभ

कक्षा नर्सरी से ईशान्वी श्री प्रथम, नायरा प्रकाश द्वितीय व एलिज़ा प्रवीन तृतीय रही। कक्षा एलकेजी से अर्पित उपाध्याय प्रथम, निष्ठां यादव द्वितीय व शौर्य साहू तृतीय, कक्षा यूकेजी से आर्या गुप्ता प्रथम, धैर्य सिंह द्वितीय व हिफाज़ा जुनैद तृतीय, कक्षा एक से आर्या सिंह प्रथम, आयुषी द्वितीय व दिव्यांशी तृतीय रही। कक्षा दो से नमन सिंह प्रथम, मनज्ञा पाण्डेय द्वितीय व अन्वी सिंह तृतीय, कक्षा तीन से प्रांजलि यादव प्रथम, अपूर्वा उपाध्याय द्वितीय व सूर्यांश यादव तृतीय स्थान पर रहे। 

यह भी पढ़े 24 घंटे के अंदर बलिया पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

 

IMG-20250323-WA0007

कक्षा चार से आराध्या कुमारी प्रथम, मायरा तहरीम द्वितीय व धान्या सिंह तृतीय, कक्षा पांचवीं से वीर प्रताप सिंह प्रथम, सौम्या सिंह द्वितीय व अनुश्री शर्मा तृतीय, कक्षा छः से देवांश सिंह प्रथम, राजनंदनी द्वितीय व अपराजिता मिश्रा तृतीय रही। कक्षा सातवीं से अंबिका सोनी प्रथम, इफरा जोया अखतर द्वितीय तथा दिव्यांशी बरनवाल तृतीय, कक्षा आठवीं से अंशुमान सिंह प्रथम, सौरव कुमार सिंह द्वितीय, भक्ति गुप्ता तृतीय, कक्षा नौवीं से कृतिका सिंह प्रथम, तनीषा आनंद द्वितीय व शुभम कुमार तृतीय, कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग से सिफा गुल प्रथम, पलक सिंह द्वितीय व तृप्ति सिंह तृतीय तथा कक्षा 11वीं वाणिज्य वर्ग एवं कला वर्ग से अर्पिता यादव, प्रथम, अभिलाषा सिंह द्वितीय व आरुषि जयसवाल तृतीय रही। 

IMG-20250323-WA0015

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कहा आप सभी लक्ष्य बनाकर ईमानदार मेहनत करें, जिन्दगी में फल मीठा मिलेगा। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में निशांत श्रीवास्तव, अभय कुमार गुप्ता, जेपी पटवा, प्रज्वल तिवारी, सुख नन्दन रहे। कार्यक्रम जूनियर विंग के कोऑर्डिनेटर मीनू सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य पियूष श्रीवास्तव ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव बोले - वहीं समाज सफल, जिसमें होता हैं शिक्षकों का सम्मान बलिया में माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव बोले - वहीं समाज सफल, जिसमें होता हैं शिक्षकों का सम्मान
बलिया : ब्लाक संसाधन केन्द्र चिलकहर पर शुक्रवार को 'शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन किया...
बलिया में फर्जी दरोगा गिरफ्तार... वर्दी में ग्लॉक पिस्टल के साथ लोगों पर गांठ रहा था रौब
बलिया : इस बच्ची को जानते-पहचानते हैं क्या...? कृपया अपनों से मिलाने में मदद करें
Ballia News : प्रवेश परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय की तीन छात्राएं सफल, शिक्षकों ने किया सम्मानित
हर आंख हुई नम : एक साथ जलीं 8 चिताएं, किसी को बेटा तो किसी को बेटी ने दी मुखाग्नि
जुनूनी इश्क ने उजाड़ीं दो परिवारों की खुशियां : भाभी की बहन का कत्ल, फिर युवक ने खुद को मारी गोली
कॉलेज के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर प्राचार्य ने महिला प्रोफेसर को बोला 'आई लव यू', Kiss की इमोजी भी लगाई