हर आंख हुई नम : एक साथ जलीं 8 चिताएं, किसी को बेटा तो किसी को बेटी ने दी मुखाग्नि

हर आंख हुई नम : एक साथ जलीं 8 चिताएं, किसी को बेटा तो किसी को बेटी ने दी मुखाग्नि

MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में दर्दनाक हादसे के बाद गमगीन माहौल में शुक्रवार को आठों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। गांव से एक साथ 8 अर्थियां उठी तो हर कोई रो पड़ा। किसी के सिर से पिता का साया उठ गया, तो किसी ने अपना भाई खोया। वहीं, मुक्तिधाम में सभी शवों को परिजनों ने एक साथ जलाया। इस दौरान एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मध्य प्रदेश के खंडवा में गुरुवार को गणगौर माता विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के दौरान हुए हादसे में 8 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शव कुएं से बाहर निकाले जा सके। पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ टीम ने मिलकर ये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी 8 शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। रात 12 बजे तक डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे सभी शवों को अलग-अलग वाहनों से गांव पहुंचाया गया, जहां से शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाया गया। 

कोंडावत गांव के गांव के बुजुर्गों के अनुसार, गणगौर माता के जवारों का विसर्जन किया जाना था। इसी को देखते हुए बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। लेकिन कुएं में जमा जहरीली गैस के संपर्क में आने से दम घुटने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। बुजुर्गों के अनुसार यह कुआं वर्षों से त्योहारों पर मूर्ति और जवारे विसर्जन के लिए इस्तेमाल होता आ रहा था, लेकिन इस बार यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया।

यह भी पढ़े पत्नी की दरिंदगी का Video वायरल : लोको पायलट पति को मारे थप्पड़, चेहरे पर मारी जोरदार लात

एक भी घर में नहीं जला चूल्हा
कोंडावत गांव में किसी के भी घर चूल्हा नहीं जला। गुरुवार को घटित दर्दनाक हादसे ने आठ जिंदगियां छीन लीं, हादसे से चहुंओर में शोक की लहर देखी जा रही है। 

हादसे में इनकी गई जान
हादसे में कोंडावत गांव के राकेश पटेल 21 साल, वासुदेव पटेल 40 साल, अर्जुन पटेल 35 साल, गजानंद पटेल 35 साल, मोहन पटेल 48 साल, अजय पटेल 25 साल, शरण पटेल 40 साल और अनिल पटेल 25 साल का दुखद निधन हुआ है।

4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा- "दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया की रफ्तार निर्भय ! बलिया की रफ्तार निर्भय !
बलिया : जवना के क्लिष्टता सरलता में विलक्षण सामंजस्य बा-ठीक आचार्य रघुनाथ शर्मा के संस्कृत वांग्मय-अस दुरूह, बाकिर उन्हुका शख्सियते...
इन जनपदों के बदले बीएसए
5 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, इस मांग पर अड़े परिजन
बलिया में सामने आया बैंककर्मी का खेल : कैशियर ने फर्जी हस्ताक्षर से निकाला 7.99 लाख, मुकदमा दर्ज
अभिनेत्री इसिका कोपीकर ने बलिया की ब्यूटीशियन रिंकू पटेल को दिया बेस्ट अवार्ड
महाअष्टमी और नवमी कब है ? ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश कुमार उपाध्याय जानें शुभ मुहूर्त