JNCU से निकली साइकिल यात्रा : बलिया से बक्सर तक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे छात्र

JNCU से निकली साइकिल यात्रा : बलिया से बक्सर तक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे छात्र

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से शनिवार को साइकिल रैली निकली। 25 विद्यार्थियों का एक दल इस रैली में सम्मिलित है। चार दिनों तक चलने वाली यह रैली विवि परिसर से प्रारंभ होकर बलिया शहर, फेफना, सुरही, बक्सर, करीमुद्दीनपुर, चितबड़ागाँव, गड़वार, सुखपुरा होते हुए तकरीबन 150 किमी की यात्रा करने के पश्चात विवि परिसर पहुंचकर समाप्त होगी। इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक जनजागरूकता है।

यात्रा के दौरान विद्यार्थी दहेज प्रथा उन्मूलन, नशामुक्ति, कन्या भ्रूणहत्या का समापन, पर्यावरण जागरूकता, विकसित भारत आदि विषयों पर जनता को जागरूक करेंगे। विवि की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर महिला दिवस आयोजन के क्रम में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन में उत्तरदायी और संवेदनशील बनायेगी। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने राज्यपाल के विचारों से  विद्यार्थियों को अवगत कराया।

कहा कि ऐसी साहसिक यात्राओं से विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम वर्क के साथ जिजीविषा, संघर्ष और अपराजेय मनोबल जैसी अभिवृत्तियों का विकास होता है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास में ऐसे आयोजनों का महत्व असंदिग्ध है। परिसर के प्राध्यापकगण डाॅ. प्रवीण नाथ यादव, डाॅ. विवेक कुमार यादव, डाॅ. संध्या, डाॅ. स्मिता, डाॅ. रामसरन यादव की देख- रेख में यह रैली संपन्न हो रही है। विद्यार्थियों की सेहत, सुरक्षा आदि के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस, मैकेनिक आदि भी इस दल के साथ साथ रहेंगे। इस अवसर पर डाॅ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक, शैक्षणिक के साथ परिसर के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े JNCU BALLIA : कुलपति ने रिलीज किया युवा संसद का पोस्टर, प्रतिभागिता के लिए यहां करायें रजिस्ट्रेशन

Post Comments

Comments

Latest News

सनबीम बलिया में रंगोत्सव 'गुलाल गाथा' : गोपाल राय संग अन्य फनकारों ने बहाई सुरों की गंगा सनबीम बलिया में रंगोत्सव 'गुलाल गाथा' : गोपाल राय संग अन्य फनकारों ने बहाई सुरों की गंगा
बलिया : आपसी सौहार्द, खुशियों, सद्भावना के रंगों के मेल-मिलाप के इस सर्वप्रिय विराट पर्व रंगोत्सव में अगरसंडा स्थित सनबीम...
बलिया पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ
बलिया में 14 मार्च को बंद रहेगी शराब की दुकानें
होली परंपरागत उत्सव नहीं, हैं जीवन का मनोविज्ञान मनोवैज्ञानिक दर्शन
Virat Kohli के एक रन पर आउट होने का लगा सदमा, प्रियांशी की हार्ट अटैक से मौत
JNCU BALLIA : कुलपति ने रिलीज किया युवा संसद का पोस्टर, प्रतिभागिता के लिए यहां करायें रजिस्ट्रेशन
अलर्टमोड में बलिया पुलिस, एसपी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग, दे रहे अमन का संदेश