UP Board Exam : अनुपस्थित 14 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब




बलिया : यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जनपदीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके लिए तीन शिफ्ट में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है। रात्रि शिफ्ट (रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक) में 14 शिक्षक गुरुवार की रात अनुपस्थित मिले। इन स भी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अनुपस्थित शिक्षकों में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर के परशुराम गोंड, छोड़हर के राजेश खरवार, ब्रह्माइन के डेरा के अभिषेक पाण्डेय, प्रावि अजोरपुर के विशाल सिंह, उप्रावि चौबेपुर के अनुदेशक रमेश यादव, कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा के सहायक अध्यापक कोदयी यादव, चंदुकी के शैलेष कुमार, प्रावि बरवा के राकेश कुमार, कम्पोजिट विद्यालय कपूरी के नरेन्द्र मौर्य, सोनाडाबर के विष्णु गुप्ता, आमडारी के मनोज निर्मल, प्रावि बबुआपुर के अंजनी सिंह व प्रावि कोदई के पीयूष पाण्डेय तथा शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रावि कचबचिया कलां के अमृत कुमार सिंह शामिल हैं।

Related Posts
Post Comments

Comments