खून से रंगी सड़कें : बलिया में हादसों का मंडे, एक्सीडेंट में दो छात्राओं समेत तीन की मौत, चार घायल




अलग-अलग हादसों में छात्रा समेत दो की मौत
बलिया : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एक घायल का उपचार चल रहा है। पहली घटना फेफना थाना क्षेत्र के मटिही गांव के पास की है, जहां कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा संजना भारती (14) की मौत सोमवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से हो गई। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये। करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त हो सका। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।
उधर, उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरा रोड बस स्टेशन के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रेम चंद्र राम (35) की मौत हो गई। इस दुर्घटना में हरीश चंद्र (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि प्रेम चंद्र राम और हरीश चंद्र सुबह टहलने के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। घायल हरीश चंद्र को इलाज के लिए मऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक की कुचलकर 12 वर्षीया बालिका की मौत
बांसडीह-खरौनी मार्ग पर रामपुर कंला गांव के पास सोमवार को राशन लदी ट्रक से कुचलकर 12 वर्षीया छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।महाराजपुर गांव निवासी संतोष यादव की पुत्री अंजली अपने नाना रामपुर कलां गांव निवासी लल्लन यादव के घर रहकर कक्षा 4 में पढ़ाई करती थी। सोमवार को साइकिल से अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित निजी स्कूल में पढ़ने गई थी। करीब तीन बजे घर लौटते समय राशन से लदी ट्रक के चपेट में आने के कारण अंजली की मौत हो गई। अंजली के मामा विनोद यादव का तिलक था, जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ था। भांजी की मौत से खुशियां मातम में बदल गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
पेड़ से टकराई कार, मां-बेटे समेत तीन घायल
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया मार्ग पर स्थित घूरी बाबा के टोला के पास एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सिकन्दरपुर नगर पंचायत निवासी सुनील कुमार जायसवाल (60) अपनी मां शांति देवी (85) तथा भतीजे अंकित कुमार जायसवाल (22) के साथ सोमवार की शाम लगभग 3 बजे बलिया की तरफ से जा रहे थे, तभी घूरी बाबा के टोला के समीप अचानक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे बबुल के पेड़ से टकरा गई। इससे कार में बैठे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Related Posts
Post Comments

Comments