बलिया में शिक्षकों को भारी पड़ेगी परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थिति, बीएसए ने किया अलर्ट




Ballia News : यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से गैरहाजिरी शिक्षकों को भारी पड़ सकती है। परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के ड्यूटी पर न पहुंचने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नाराजगी व्यक्त की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (BSA) ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
बीएसए ने कहा हैं कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अन्तर्गत हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिट की वार्षिक परीक्षाएं संचालित है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक के रूप में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी बलिया द्वारा 01 मार्च को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक के रूप में नियुक्त बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये।
इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि 03 मार्च एवं उसके बाद की परीक्षाओं में बेसिक शिक्षा विभाग के ऐसे शिक्षक-शिक्षिका, जिनकी ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगायी गयी है, अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपके शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत जिन शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक के रूप में लगायी गयी है, उनकी उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। यदि कोई शिक्षक परीक्षा केन्द्र से अनुपस्थित पाया जाता है तो उनकी सूची तत्काल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराये। ऐसे शिक्षको के विरूद्ध नियमानुसार कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। विशेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी की अनुमति के उपरान्त ही किसी शिक्षक-शिक्षिका को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी से मुक्त किया जायेगा।

Related Posts
Post Comments

Comments