अधिवक्ता मोहिनी तोमर Murder Case : पुलिस के सामने टूट गए हत्यारोपी, उगली घटना की खौफनाक सच्चाई

अधिवक्ता मोहिनी तोमर Murder Case : पुलिस के सामने टूट गए हत्यारोपी, उगली घटना की खौफनाक सच्चाई

कासगंज : उत्तर प्रदेश में कासगंज के सोरोंजी में करीब दो माह पूर्व क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हुए छोटे सा विवाद अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या का करण बना। इस बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इस विवाद और उसके बाद घटी घटना जिले भर में चर्चा का विषय बन गई है।

अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। इनमें से दो आरोपी हैदर मुस्तफा व सलमान मुस्तफा से सोरोंजी में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान वहां के स्थानीय युवक शिवशंकर का विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद जब 30 जुलाई को सोरोंजी निवासी शिवशंकर एक केस की तारीख में कोर्ट आया, तो परिसर में हैदर व सलमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवशंकर की जमकर पिटाई की थी।

शिवशंकर ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, इस मुकदमे में अधिवक्ता मोहिनी तोमर शिवशंकर की अधिवक्ता बनकर केस की पैरवी कर रहीं थीं। मोहिनी तोमर के पति बृजेंद्र तोमर का आरोप है कि इसी मुकदमे में हत्यारोपियों द्वारा लगातार मोहिनी तोमर को धमकियां दी जा रही थीं। वह राजीनामा कराने के लिए दबाव बना रहे थे। जबकि मोहिनी तोमर इस केस को हाईकोर्ट ले जाना चाहती थीं। जब मोहिनी दबाव में नहीं आई तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।
 
वहीं वादी शिवशंकर ने बताया कि क्रिकेट मैच में हैदर व सलमान की टीम हार गई थी। उनकी टीम ने वहां गाली-गलौज शुरू कर दी थी। फिर मामला शांत हो गया। इसके बाद जब वह 30 जुलाई को न्यायालय में अपनी तारीख करने गए तो हैदर, सलमान ने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरी जमकर पिटाई की थी। मेरी तरफ से इस केस में अधिवक्ता मोहिनी तोमर पैरवी कर रही थीं। इस मामले को हम उच्च न्यायालय ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही घटना घटित हो गई। कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सुरक्षा की भी मांग करेंगे।

यह भी पढ़े बलिया एसपी ने लगवाई परेड की दौड़... इन विन्दुओं पर रहा फोकस

Post Comments

Comments

Latest News

समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति व राजस्व मुहर्रिर संघ बलिया के जिलाध्यक्ष की पत्नी का निधन, शोक की लहर  समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति व राजस्व मुहर्रिर संघ बलिया के जिलाध्यक्ष की पत्नी का निधन, शोक की लहर 
बलिया : समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति व राजस्व मुहर्रिर संघ बलिया के जिलाध्यक्ष पंचानंद प्रसाद गुप्ता की पत्नी सरस्वती...
मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में वार्षिक खेल कूद उत्सव Sports jubilation में कलाम हाउस ने मारी बाजी
रेलवे के 101 अधिकारी-कर्मचारी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, पूर्वोत्तर रेलवे के इन कर्मयोगियों को मिला सम्मान
22 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia में गृहमंत्री के बयान के खिलाफ सपा का जोरदार प्रदर्शन
अनेकता में एकता की मिशाल पेश करने वाले हमारे समाज में कटुता का कोई स्थान नहीं : पूर्व सांसद
बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह