Success Story : बलिया के परिषदीय शिक्षक राकेश सिंह ने दूसरी बार फतह किया नेट




बलिया : सदर तहसील अंतर्गत भदवारिया टोला हल्दी निवासी रिटायर्ड लेखपाल हरिकिशोर सिंह के शिक्षक पुत्र राकेश कुमार सिंह (प्रावि हृदयचक, बेलहरी) ने नेट परीक्षा में दूसरी बार सफलता प्राप्त की है। इतिहास विषय से नेट कर चुके राकेश ने दिसम्बर 2024 की नेट परीक्षा में भूगोल विषय में उड़ान भरी है। राकेश को मिली दोहरी सफलता से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि शुभचिंतकों व मित्रों में भी खुशी का माहौल है।
यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद राकेश ने स्नातक तथा बीएड-बीटीसी की पढ़ाई की। प्रतिभा के धनी राकेश का चयन 2016 में लेखपाल के पद पर हुआ। बैरिया तहसील में 2 वर्ष तक सेवारत राकेश ने 2018 में बेसिक शिक्षा परिषद में बतौर सहायक अध्यापक नियुक्ति पाई। लेकिन पढ़ाई रूकी नहीं। इतिहास, भूगोल औऱ समाजशास्त्र से एमए करने के बाद इतिहास में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। अब भूगोल से नेट की परीक्षा में सफलता मिली है।
राकेश बताते है कि, लक्ष्य के प्रति ईमानदार मेहनत ही सफलता का मंत्र है। राकेश की पत्नी प्रीती सिंह भी शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्रावि परसिया नम्बर एक तथा छोटे भाई सुनील कुमार सिंह प्रावि लाखपुर पर सहायक अध्यापक हैं। वहीं, बड़े भाई अनिल सिंह प्रोफेसर है। प्राशिसं बेलहरी के अध्यक्ष रहे अजेय किशोर सिंह के भतीजा राकेश की सफलता पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला मंत्री डॉ राजेश पाण्डेय, वारिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्र, बेलहरी के अध्यक्ष शशि कांत ओझा, मंत्री संतोष कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ. मनीष कुमार सिंह, बृज किशोर पाठक, अंजनी सिंह, अवनीश कुमार, अरुण मिश्र, अजय चौबे, धनंजय राय, सफी अहमद इत्यादि अध्यापकों ने बधाई दी है।

Related Posts
Post Comments

Comments