Road Accident में शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की मौत, तीसरा रेफर




अंबेडकरनगर : जलालपुर बसखारी मार्ग पर नंदापुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की मौत हो गयी। वहीं, तीसरे का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक के साथ फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साहब तारा मोहल्ले के सुरहुरपुर रोड निवासी शुभम विश्वकर्मा (20) पुत्र भगवान व शुभम गौड़ (22) पुत्र अनिल व घसियारी टोला निवासी अभय निषाद एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में गये थे, जहां से जलालपुर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच नंदापुर पुर गांव के समीप सामने से रही ट्रक की चपेट में आगये और बुरी तरह घायल होगये।
पुलिस तीनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने शुभम विश्ववकर्मा व शुभम गौड़ को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल अभय कुमार को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही मोहल्ले के दो युवकों की मौत से परिवार समेत मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।

Related Posts
Post Comments

Comments