सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत, एक सिपाही समेत तीन घायल
SUB INSPECTOR DIED IN ACCIDENT




रायबरेली : खीरों थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सिपाही जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उदय व सूर्यभान भी जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह एक मामले में दबिश देने के लिए सिपाही जितेंद्र कुमार के साथ अपनी कार से रायबरेली गए थे। देर रात लगभग तीन बजे वह दो आरोपितों को लेकर वापस चौकी लौट रहे थे। लच्छीपुर गांव के पास हाइवे स्थित जगत ढाबा के सामने उनकी कार अनियंत्रित होकर गौतमनखेड़ा निवासी महेश लोधी के मकान में घुस गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन गंभीर रूप से घायल चौकी इंचार्ज और सिपाही को लालगंज, जबकि दोनों आरोपितों को खीरों सीएचसी ले जाया गया। चमन सिंह भदौरिया मूलरूप से बहराइच जिले के रहने वाले हैं।

Related Posts
Post Comments

Comments