यूपी में एनकाउंटर : एक लाख के इनामी बदमाश को STF ने किया ढेर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था जुड़ाव




UP News : यूपी के मेरठ जिले में एसटीएफ एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। मारे गए बदमाश का नाम जितेंद्र उर्फ जीतू है, जो मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जनपद के आसौंदा थाना क्षेत्र के गांव सिवान का रहने वाला था। जीतू लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था और कई बड़े आपराधिक मामलों में वांटेड चल रहा था। बुधवार सुबह उसकी एसटीएफ से थाना मुंडाली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई, जिसमें वह मारा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी एसटीएफ से बदमाशों के साथ थाना मुंडाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेन्द्र (निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्जर हरियाणा) के रूप में हुई है। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या के मामले में जीतू वांछित था, उस पर एक लाख रुपये ईनाम था।
जितेंद्र ने 2016 में झज्जर में एक डबल मर्डर किया था, जिसमें उसे आजीवन कारावास हो गया था। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था। पैरोल पर ही वह फरार हो गया था। जेल में रहने के दौरान ही वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा।

Related Posts
Post Comments

Comments