पिता की पुण्यतिथि पर पुत्रों की अनोखी पहल : बच्चों को दिया पाठ्य सामग्री, जरूरतमंदों में बांटे कंबल
बलिया : हनुमानगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत कपुरी में सोमवार को चंद्रशेखर ओझा की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मृतियों को नमन किया। वहीं, पिता की पुण्यतिथि पर पुत्रों ने जहां गांव के जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया, वहीं प्राथमिक विद्यालय कपुरी नं. एक के बच्चों में पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराया।
स्व. चंद्रशेखर ओझा की चौथी पुण्यतिथि बड़े ही शालीनता से उनके पैतृक आवास पर ही मनायी गई। सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर ग्रामीणों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। उसके बाद कंबल वितरण प्रारंभ हुआ। गांव के सभी गरीबों को कंबल वितरित किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कपुरी नं. एक में जाकर बच्चों को कापी, पेंसिल, रबर और कटर वितरित किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक ओझा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय, भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी ओझा, ग्राम प्रधान अभय वर्मा, संतोष ओझा, श्याम नरायण ओझा, विनोद ओझा, शुभनारायण ओझा, अरविंद पांडेय, निर्भय राजभर, पूर्व प्रधान नंदलाल पासवान आदि मौजूद रहे। स्व. चंद्रशेखर ओझा के पुत्र सुजीत ओझा और शशिकांत ओझा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Comments