In Photo : बलिया के इस स्कूल में भव्यता और दिव्यता को समेटे भगवान श्री वि‌द्याप्रद वेंकटेश्वर स्वामी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

In Photo : बलिया के इस स्कूल में भव्यता और दिव्यता को समेटे भगवान श्री वि‌द्याप्रद वेंकटेश्वर स्वामी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

Ballia News : शहर से सटे सहरसपाली स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल (SACRED HEART SCHOOL) के प्रांगण में 13 से 15 दिसंबर तक भगवान श्री वि‌द्याप्रद वेंकटेश्वर स्वामी के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का भव्य और पवित्र आयोजन संपन्न हुआ। वैखानस आगम परंपरा के विद्वानों ‌द्वारा वैदिक विधियों के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।

 

IMG-20241216-WA0173

यह भी पढ़े बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार

14 दिसंबर को आयोजित विशाल शोभायात्रा में वि‌द्यालय के छात्रों, शिक्षकों और श्र‌द्धालुओं ने भजन और कीर्तन के साथ भाग लिया। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शोभायात्रा वि‌द्यालय परिसर पहुंची, जहां छात्रों और शिक्षकों ने भगवान के स्वागत में दीप, पुष्प और भव्य झांकियों के साथ अपनी श्र‌द्धा प्रकट की। शोभायात्रा की विशेषता मेलम पार्टी की पारंपरिक नादस्वरम और याविल वा‌द्यो की धुर्ने थीं, जिसने पूरे आयोजन को भक्तिमय और भव्य बना दिया।

यह भी पढ़े पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया की P-STAR परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

 

IMG-20241216-WA0179

15 दिसंबर को, कलश पूजन के पश्चात भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी ने भक्तों को अपने दिव्य स्वरूप में दर्शन दिए। भगवान पीले मेचलाट वस्त्र में सुसज्जित थे, जिन पर सुनहरी कढ़ाई और अलंकृत आभूषणों की चमक उनकी दिव्यता को और भी अद्‌भुत बना रही थी। उनका भव्य स्वरूप और मंदिर की सजावट श्र‌द्धालुओं के लिए साक्षात वैकुंठ के दर्शन जैसी अनुभूति लेकर आए।

 

IMG-20241216-WA0190

कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक बढ़ाने के लिए विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। छात्रों ने भगवान के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा को रंगीन परिधानों और मनमोहक नृत्य प्रदर्शनों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। उनकी प्रस्तुतियां भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक थीं, जिन्हें उपस्थित सभी दर्शकों ने खूब सराहा। इस पवित्र अवसर पर हरिहरक्षेत्र पीठाधीश्वर स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाया।

 

IMG-20241216-WA0174

महायज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सफलता पर सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नमता पाण्डेय ने सभी भागवत भक्तों, शिक्षकों, छात्रों और आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, "भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद पाकर हम सब धन्य हो गए हैं। यह आयोजन हमारी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। 

 

Ballia Breaking

छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य और शिक्षकों का समर्पण इस आयोजन की सफलता में मुख्य योगदान रहे। कार्यक्रम के समापन पर कीर्तिमान पाण्डेय ने सभी श्र‌द्धालुओं, मेलम पार्टी और आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि "आप सभी के सहयोग और समर्पण से यह दिव्य महायज्ञ संभव हुआ। भगवान वैकटेश्वर का आशीर्वाद हम सब पर सदा बना रहे।"

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में हृदयाघात से एक और शिक्षक की मौत, प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे सुरेन्द्र नाथ सिंह बलिया में हृदयाघात से एक और शिक्षक की मौत, प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे सुरेन्द्र नाथ सिंह
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक पर कार्यरत शिक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह की असामयिक मौत...
बलिया : पेंशन के लिए एड़िया रगड़ते-रगड़ते चली गई सेवानिवृत शिक्षक की जान
In Photo : बलिया के इस स्कूल में भव्यता और दिव्यता को समेटे भगवान श्री वि‌द्याप्रद वेंकटेश्वर स्वामी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न
बलिया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, दुल्हन की मौसी की दर्दनाक मौत
बलिया में भीषण Road Accident : बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल
पिता के साथ अब बेटा भी करेगा देश सेवा, फ्लाइंग ऑफिसर बन अनिकेत सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान
पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया की P-STAR परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह