प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
UP News : अयोध्या के पिरखौली गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां प्यार में असफल प्रेमी युगल के शव छप्पर की बड़ेर से लटकते हुए मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है। वहीं, एसएसपी राजकरण नय्यर समेत अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि, रौनाही थाना क्षेत्र के पिरखौली गांव निवासी राजेश कुमार कोरी की 17 साल की बेटी राधना और गांव के ही ओम प्रकाश के 18 साल के बेटे दिवाकर का शव गांव निवासी पंचम के छप्पर में शनिवार की सुबह लटकता मिला।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन यह दोनों के परिवार को पसंद नहीं था। रौनही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि दोनों का शव घर के बाहर छप्पर कि बडेर से लटका हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, कई बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है।
Comments