Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
UP Board 10th 12th Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स ये मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड ने कहा है कि मॉडल प्रश्न पत्रों के लिंक एक्स अकाउंट @upboardpryj और फेसबुक अकाउंट madhyamik shiksha parishad पर भी उपलब्ध हैं। इन मॉडल प्रश्नों की मदद से स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को और बेहतर कर पाएंगे। उन्हें प्रश्न पत्र व प्रश्नों का पैटर्न पता चलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में तीसरे साल ओएमआर का भी उपयोग होगा। यूपी बोर्ड ने 2023 की परीक्षा से यह नया प्रयोग शुरू किया था। ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक और विषय पहले से मुद्रित रहेंगे, ताकि परीक्षा के दौरान शीट भरते समय गलती की आशंका न रह जाए। विशेषज्ञों की मानें तो मॉडल पेपर हल करने से हमेशा परीक्षार्थियों को लाभ होता है। निश्चित समय में यदि प्रश्नपत्र हल करने का प्रयास करेंगे तो बोर्ड परीक्षा में तनाव महसूस नहीं होगा और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इस साल हाईस्कूल में 2741674 और इंटर में 2690845 छात्र कुल 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
Comments