बलिया में बैंक मैनेजर समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, ये हैं पूरा मामला




बलिया : सहतवार थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर के पुत्र को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर की गयी धोखाधड़ी के मामले में एसबीआई के मैनेजर समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। सहतवार थाना क्षेत्र के बलेउर (गौराडीह) निवासी रिटायर्ड एसआई ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र शुभम सिंह को नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर सहतवार कस्बा के वार्ड नं 14 निवासी रेखा सिंह व उनके पति अनंजय सिंह ने 50 हजार नकद व छः लाख रुपया ऑनलाइन खाता में लिया।
इसके बाद नियुक्ति पत्र देने के नाम पर लखनऊ शहर में केडी सिंह स्टेडियम के बगल स्थित एसबीआई के प्रबंधक अदनान के पास ले जाकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। उसकी प्रमाणिकता जांचने पर यह मालूम हुआ कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। मामले में इन लोगों ने बाद में एक और फर्जी नियुक्ति पत्र घर पर लाकर दिया। इसके बाद जब उनसे पैसा वापस मांगा जाने लगा तो वे आनाकानी करते हुए कई बार समय दिया, लेकिन पैसा वापस नहीं किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Related Posts
Post Comments

Comments